प्रयागराज के चर्चित डॉ बंसल हत्याकांड का खुलासा, प्रतापगढ़ का शोएब गिरफ्तार; बनाई थी फ्रैक्चर गैंग


एसटीएफ ने मामले का खुलासा करते हुए दावा किया कि पटना निवासी एडमिशन माफिया आलोक सिन्हा ने सुपारी देकर डॉक्टर बंसल की हत्या कराई थी
प्रेस कांफ्रेंस करते आईजी एसटीएफ अमिताभ यश
प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज जिले के सबसे सनसनीखेज हत्याकांड में शुमार जीवन ज्योति अस्पताल के निदेशक डॉक्टर एके बंसल की हत्या के मामले का आखिरकार चार साल बाद सोमवार को खुलासा हो गया। एसटीएफ ने मामले का खुलासा करते हुए दावा किया कि पटना निवासी एडमिशन माफिया आलोक सिन्हा ने सुपारी देकर डॉक्टर बंसल की हत्या कराई थी।

वारदात को प्रतापगढ़ के दो शूटरों ने अंजाम दिया था। जिनमें से एक शोएब सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ कि हत्याकांड की साजिश में कैबिनेट मंत्री नंदी पर हमले का आरोपी दिलीप मिश्रा और प्रयागराज का ही शातिर अपराधी अख्तर कटरा भी शामिल था।

एडमिशन कराने की जगह रुपये हड़प लिए थे

पकड़ा गया शूटर शोएब दुर्दांत अपराधी है जिसके ऊपर जनपद प्रतापगढ़ से 50 हजार का इनाम भी घोषित है। उसने पूछताछ में बताया है कि पटना निवासी एडमिशन माफिया आलोक सिन्हा को डॉक्टर बंसल ने अपने बेटे के एडमिशन के लिए 55 लाख रुपये दिए थे। एडमिशन कराने की जगह उसने रुपये हड़प लिए थे। जिस पर डॉक्टर बंसल ने उसके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेजा भेजा था।

अबरार मुल्ला से संपर्क किया

एसटीएफ अफसरों के मुताबिक, पूछताछ में शूटर शोएब ने यह भी बताया है कि नैनी जेल में बंद रहने के दौरान आलोक सिन्हा की मुलाकात दिलीप मिश्रा और अख्तर कटरा से हुई। इन के माध्यम से ही उसने अबरार मुल्ला से संपर्क किया जिसके जरिए डॉक्टर बंसल की हत्या के लिए उसे और उसके दो साथियों यासिर और मकसूद को सुपारी दी गई।

एसटीएफ ने बताया गया कि शोएब पर हत्या के चार मुकदमे पहले से दर्ज हैं। डॉक्टर बंसल की हत्या के अलावा वह प्रतापगढ़ और अमेठी में भी आपराधिक वारदातें कर चुका है। शूटर के पास से दो जाली पैन और वोटर आईडी कार्ड, मोबाइल व 1900 नकदी बरामद हुई है।

आरोपी 50 हजार के ईनामी मो. शोएब पुत्र मुस्कीम निवासी आजाद नगर, कोतवाली नगर प्रतापगढ़ को एस टी एफ ने लखनऊ के देवा रोड मंदिर के पीछे से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक अवैध पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, दो अलग-अलग फर्जी निर्वाचन कार्ड, दो फर्जी पैन कार्ड, एक फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, दो मोबाइल और 1910 रुपये बरामद किए गए हैं।

Facebook Comments