बांदा जेल की बैरक नंबर-15 में रहेगा मुख्तार अंसारी, राजा भैया-अतीक से लेकर दुजाना तक यहां रह चुके हैं कैद
मुख्तार अंसारी को बांदा जेल की बैरक नंबर 15 में रखा जाएगा उत्तर प्रदेश की बांदा जेल किसी काला पानी की सजा से कम नही
बांदा की जेल में कुंडा के विधायक राजा भैया, इलाहाबाद के बाहुबली अतीक अहमद, शीलू हत्याकांड के आरोपी विधायक पुरुषोत्तम द्विवेदी और नोएडा का कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना भी इसी जेल में रह चुका है. जेल की क्षमता 600 है, जबकि इस समय जेल में 1200 से ज़्यादा कैदी बंद हैं
मुख्तार अंसारी को बांदा जेल की बैरक नंबर 15 में रखा जाएगा उत्तर प्रदेश की बांदा जेल किसी काला पानी की सजा से कम नहीं यह वो जेल है जहां बड़े-बड़े माफिया डॉन चंबल के डकैत सजा काट चुके हैं और उनके गैंग के तमाम खतरनाक अपराधी अभी जेल में बंद हैं बांदा जेल में डकैत ददुआ, 7 लाख के इनामी बलखड़िया, गौरी यादव, संग्राम सिंह जैसे डकैतों की गैंग के कई सदस्य बंद हैं चंबल और पाठा के जंगलों के तानाशाह रहे इन लोगों पर सैकड़ों आपराधिक मामले दर्ज हैं
जेल प्रशासन सूत्रों की मानें तो जब 2017 में मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लाया गया था, तब भी उसे 15 नंबर बैरक में रखा गया था जानकारों का मानना है बांदा जेल की ये सबसे सुरक्षित बैरक है इस बार भी बैरक नंबर 15 में मुख्तार अंसारी को रखा जाएगा सूत्र बताते हैं एक समय जेल में मुख्तार अंसारी के लिए जनरेटर जैसी सुविधाएं होती थीं, लेकिन इस बार योगी सरकार की सख्ती के चलते जेल में मुख्तार का यह टशन नहीं चल सकेगा