बेल्हा वासियों के लिए खुशखबरी एक साल से बन्द साकेत एक्सप्रेस विभाग ने फिर से चालू करने का लिया निर्णय

प्रतापगढ़। कोरोना महामारी की वजह से लगभग एक साल से बंद चल रही फैजाबाद लोलमान्य तिलक टर्मिनल 01068 साकेत एक्सप्रेस को 14 अप्रैल से पुनः शुरू कर दी गई जिसकी सीट बुकिंग 8 अप्रैल से शुरू होगी।

साकेत के चलने से फैजाबाद, सुल्तानपुर, अमेठी,प्रतापगढ़ के हजरों लोगो को मुंबई नगरी जाने के लिए अब परेशान नही होना पड़ेगा अब तक मुंबई जाने के लिए प्रयागराज व छिवकी जक्शन से ट्रेन यात्रा करने के लिए जाना पड़ता था।

साकेत 11067,14 अप्रैल को लोलमान्य तिलक टर्मिनस से सुबह 6 बजे चल कर भुसावल, इटारसी, कटनी,प्रयागराज, प्रतापगढ़, होते हुए फैजाबाद तक जाएगी।

वही साकेत एक्सप्रेस 01068 फैजाबाद से 13:30 पर चल कर प्रतापगढ़, प्रयागराज इटारसी के रास्ते एलटीटी दूसरे दिन 16:05 पर पहुँचे गी।

Facebook Comments