मुझको कप्तान मरवा रहा है,प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक। ये बहोत खतरनाक आदमी आ गया है। ये मार डालेगा मुझको। मैं सही बात कर रहा हूँ। पर कप्तान मुझको गोली मार देंगे तो मुझको गोली मारे कप्तान…!!!

प्रतापगढ़ के एस पी ने मुझे बहोत मारा ! विधायक रानीगंज को मारा ! मेरी कोई गलती नहीं है ! मैं तो समर्थकों का नाम मतदाता सूची से बिना किसी नोटिस के ही थोक भाव में काट दिया गया था। जिसकी शिकायत मैं करने जिलाधिकारी आवास पहुँचा था। पुलिस अधीक्षक जबरन आकर मुझसे भीड़ गए। मुझे बहोत मारे हैं। मुझे गोली मारने की पुलिस कप्तान ने धमकी दिया है। अब मुझे गोली मारे कप्तान…!!!

जमीन पर लेट गए रानीगंज विधायक धीरज ओझा। खुद की फटी कमीज हाथ में लहराते हुए डीएम आवास पर चिल्लाते रहे विधायक धीरज ओझा कि बहुत खतरनाक आदमी आ गया है। ये मार डालेगा मुझको। समर्थकों द्वारा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के नाम मुर्दाबाद नारे लगाते रहे। बड़ी ही असहज स्थिति रही जिले के मुखिया जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के आवास पर आज रही…!!!

मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से थोक के भाव काटे जाने पर जिलाधिकारी से शिकायत करने पहुँचे थे,रानीगंज के विधायक धीरज ओझा। शिकायत के दौरान जिलाधिकारी प्रतापगढ़ डॉ नितिन बंसल से होने लगी तू तू मैं मैं तो पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ आकाश तोमर सुरक्षा के लिहाज से पहुँच गए। इसीबीच बातचीत जिलाधिकारी प्रतापगढ़ से हटकर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ से होने लगी। देखते ही देखते बात बिगड़ गई। अब विधायक रानीगंज धीरज ओझा का आरोप है कि कप्तान बहुत खतरनाक आ गया है। ये मुझे गोली मारने के लिए बोला है। ये अब मुझे गोली मारे…!!!

Facebook Comments