नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दुनिया भर के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से ‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम के तहत संवाद किया कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल यह कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित किया गया है प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इस विशेष संवाद में छात्रों से कहा कि ये परीक्षा पे चर्चा है सिर्फ परीक्षा पे ही चर्चा नहीं है छात्रों के लिए एक हल्का फुल्का माहौल बनाना है छात्रों के लिए तनावपूर्ण माहौल बनाना है, जैसा कि हम घर पर अपने दोस्तों के साथ करते हैं
प्रधानमंत्री मोदी साल 2018 से परीक्षा से पहले छात्रों से चर्चा करते रहे हैं पहली बार इसका आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुआ था ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के जरिए वह हर साल छात्रों से संवाद करते हैं और उन्हें परीक्षा के तनाव को दूर करने के उपाय सुझाते है