प्रयागराज।संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) के एक गांव में बिना चुनाव प्रचार और मतदान के ही ग्राम प्रधान का  पहला नतीजा घोषित कर दिया गया है. दरअसल, प्रयागराज के ग्राम फुलवा से पहली बार प्रधानी का चुनाव लड़ रहे युवा प्रत्याशी सनी यादव निर्विरोध प्रधान बने हैं. प्रयागराज के भगवतपुर ब्लॉक के फुलवा ग्राम के सामान्य सीट होने के बावजूद सनी यादव निर्विरोध प्रधान चुने गए हैं. सनी यादव के सामने किसी अन्य ने दावेदारी पेश नहीं की, लिहाजा उन्हें निर्विरोध प्रधान घोषित कर दिया गया बता दें प्रयागराज समेत 18 जिलों में पहले चरण के तहत 15 अप्रैल को मतदान होने हैं

युवा प्रधान निर्विरोध मिलने पर फुलवा गांव में ख़ुशी की लहर भी देखने को मिल रही है सनी यादव को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है निर्विरोध प्रधान चुने जाने पर सनी यादव ने सभी ग्राम वासियों का धन्यवाद किया और कहा किअब उनके गांव में भी विकास की लहर देखने को मिलेग. बता दें सनी यादव पहली बार प्रधानी का चुनाव लड़े हैं और पहली बार में ही निर्विरोध निर्वाचित हुए सनी यादव के बाबा स्व रामानंद सिंह यादव भी 2005 में निर्विरोध प्रधान चुने गए थे

Facebook Comments