प्रतापगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया बृहस्पतिवार को पूरी हो गई है। जिला पंचायत सदस्य के 57 सीटों पर कुल 869 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा है। जिसमें सबसे अधिक मानधाता चतुर्थ वार्ड में 27 प्रत्याशी और सबसे कम कालाकांकर प्रथम में पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा। बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र भरने वालों में एआईएमआईएम से डॉक्टर शेख अक़ील, सुजाउल्ला, सहित 10 लोगो ने भरा जनताता दल लोकतांत्रिक के जिलाध्यक्ष राम अचल वर्मा, भाजपा नेत्री सिंधुजा मिश्र की बहू प्रीति मिश्र सेनानी और पूर्व सांसद रत्ना सिंह की बेटी तनुश्री सिंह व गौ द्वितीय के साथ भाजपा से संतोष तिवारी ने नामांकन पत्र भरा है। शुक्रवार और शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी और रविवार को तीन बजे तक नामवापसी और उसके बाद चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा


भरने वालों में नामचीन लोगों के परिजन शामिल रहे। भाजपा नेत्री सिंधुजा मिश्र का नाम देवली गाँव से खारिज होने के बाद उन्होंने नए दांव चलते हुए अपनी बहू प्रीति मिश्रा सेनानी को लक्ष्मणपुर तृतीय से नामांकन कराया है। जबकि पूर्व सांसद रत्ना सिंह की बेटी तनुश्री को सांगीपुर विकास खंड के वदपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। लोकता समूह लोकतांत्रिक के जिलाध्यक्ष राम अचल वर्मा और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की पत्नी सरोज देवी ने भी नामांकन किया है। नामांकन के लिए सुबह आठ से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया था। नामांकन के लिए प्रत्याशियों और समर्थकों के पहुंचने का क्रम। सुबह ही शुरू हो गया था और दिन भर भरे गहहमी का माहौल रहा। चुनाव अधिकारी। CRMO इंद्र भूषण वर्मा ने बताया कि शुक्रवार। और शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी।

Facebook Comments