लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुत्तोंकी जनसंख्या बढ़ने से मचे हड़कंप के बाद नगर निगम, लखनऊ ने कुत्तों की नसबंदी के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से मुहर लगा दी है अब लखनऊ नगर निगम अभियान चलाकर कुत्तों की नसबंदी करेगा. अभियान के तहत लखनऊ नगर निगम क्षेत्र के 70 हजार कुत्तों की नसबंदी का लक्ष्य रखा गया है इसके लिए सर्वसम्मति से बजट भी पास किया गया है इसमें हर कुत्ते की नसबंदी के लिए 999 रुपए का खर्च तय किया गया है
नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत 70 हज़ार कुत्तों की नसबंदी के प्रस्ताव को पास करते हुए, इसे मिशन मोड़ पर कराने का आदेश उच्च अधिकारियों को दिया गया है इस प्रस्ताव से आतंक का पर्याय बन चुके आवारा कुत्तों से शहर की जनता को निजात मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है नगर निगम की बोर्ड बैठक में आवारा कुत्तों की धरपकड़ और नसबंदी के लिए सर्वसम्मति से बजट पास निगम अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही इस पर मिशन मोड़ पर काम शुरू कर दिया जाएगा