बंगाल चुनाव: BJP उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला, कूच बिहार फायरिंग में 4 की मौत

कोलकाता। बंगाल में चौथे चरण की वोटिंग के दौरान कूचबिहार और दक्षिण 24 परगना जैसे अलग-अलग हिस्सों से हिंसा हुई ह. कहीं बीजेपी कार्यकर्ता मारपीट का शिकार हुए हैं तो कहीं टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले हुए है घरों तक पर हमले हो रहे हैं हथियारों तक का इस्तेमाल बीच चुनाव में हो रहा है और हिंसा की ऐसी घटनाओं को लेकर बीजेपी और टीएमसी दोनों के ही नेता एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं

कूच बिहार में फायरिंग, 4 लोगों की मौत वहीं कूच बिहार के सितलकुची इलाके में चुनाव के दौरान हिंसक झड़प हुई है झड़प के दौरान फायरिंग भी हुई. फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई है और चार लोग जख्मी बताए जा रहे है. एक मतक का नाम आनंद बर्मन है आनंद बर्मन के घरवालों का कहना है कि वो बीजेपी समर्थक था जबकि टीएमसी दावा कर रही है कि वो उनकी पार्टी का समर्थक था

Facebook Comments