ईमानदारी की मिसाल: कैशियर ने गलती से दिए 20 हजार रुपये ज्यादा, होमगार्ड ने किए वापस

बरेली: लोगों में ईमानदारी और इंसानियत अभी भी जिंदा है. इसका एक उदाहरण मथुरा से सामने आया है. जिले के बारादरी थाने में तैनात होमगार्ड अजय पाल सिंह को कुछ पैसों की जरूरत थी. जिसके बाद वो अपने बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए स्टेट बैंक की शाखा पहुंचा. उसने अपने बैंक अकाउंट से 34 हजार रुपये निकालने के लिए कैशियर को फॉर्म दिया. बैंक के कैशियर ने गलती से होमगार्ड अजय पाल सिंह को 34 हजार रुपये की जगह 54 हजार रुपये दे दिए. बैंक कैशियर ने अजय पाल की पास बुक और अपने रजिस्टर में 34 हजार रुपये का ही लेनदेन लिखा. होमगार्ड अजय पाल सिंह बैंक से पैसे लेकर अपने घर चला गया और उसने घर जाकर पैसों को गिना तो वह 34 की जगह 54 हजार निकलें.

बैंक कैशियर की उड़ी हवाईयां
स्टेट बैंक के कैशियर ने जब अपने केस का मिलान किया तो उसमें 20 हजार रुपये की गड़बड़ी मिली. 20 हजार रुपये की गड़बड़ी देख कैशियर के होश उड़ गए. उन्होंने सारे लेनदेन को कई बार चेक किया पर गलती पकड़ में नहीं आई. जिसके बाद बैंक कैशियर परेशान हो गया.

होमगार्ड ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
बारादरी थाने में तैनात होमगार्ड अजय पाल सिंह ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए 20 हजार रुपये बैंक में वापस कर दिए. होमगार्ड अजय पाल सिंह ने दोबारा बैंक जाकर कैशियर को 20 हजार रुपये वापस किए. जिसके बाद बैंक में मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाकर होमगार्ड की ईमानदारी की तारीफ की.

Facebook Comments