बोकारो : जुड़वा बच्चों की मां ने की आत्महत्या, शव के ऊपर खेलने लगे बच्चे
बोकारो में ड्यूटी से लौटे पति ने पड़ोसियों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतारकर जमीन पर रखा. जैसे ही महिला का शव जमीन पर रखा गया, दोनों बच्चे अपनी मां के पेट पर बैठकर खेलने लगे
परिवार के सदस्यों से जानकारी मिली कि मृतका का पति रेलवे में काम करता है और शनिवार को नाइट शिफ्ट में काम करने गया हुआ था घर पर महिला, उसके दो बच्चे और सास थीं सास सुबह करीब पांच बजे मॉर्निंग वॉक के लिए गई हुई थीं
एसआई ने बताया की पति सूरज प्रकाश जब सुबह ड्यूटी से घर लौटा तो दरवाजा बंद पाया और बच्चे अंदर रो रहे थे पति द्वारा काफी देर तक दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया जब दरवाजा नहीं खोला गया तो किसी अनहोनी के डर से सूरज ने बगल की खिड़की से डंडा फंसाकर किसी प्रकार दरवाजा खोलाअंदर जाकर देखा तो उसकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया
पत्नी दूसरे वाले कमरे में पंखे से झूलते नजर आई, बच्चे नीचे बैठे रो रहे थे अपनी पत्नी को फंदे से लटकता देखा सूरज ने शोर मचाया फिर पड़ोसियों की सहायता से शव को फंदे से नीचे उतारकर जमीन पर रखा गया जैसे ही महिला का शव जमीन पर रखा गया, दोनों बच्चे अपनी मां के पेट पर बैठकर खेलने लगे. बच्चों के हाथ में मोबाइल फोन था इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद हर शख्स के आंखों में आंसू आ गए