नौशाद अहमद की रिपोर्ट
कंधई-: ग्राम सभा मझानीपुर के राजा पुर मुफ़्रिद मतदान केंद्र पर मतदान कर्मियों की लापरवाही से मचा बड़ा बवाल।प्राप्त सूचना के अनुसार मतदान केंद्र पर बहुत धीमी गति से मतदान हो रहा था।4 बजे के लगभग मात्र 400 वोट ही पड़ पाए।जबकि इस बूथ पर पड़ने वाले वोट 1600 के लगभग है।मतदान कर्मियों ने ने लोगो को ये अस्वासन दिया था कि जब तक सारे वोट नही पड़ जाते तब तक मतदान होगा।लेकिन 6 बजे के लगभग बिना बूथ एजेंटो के हस्ताक्षर के मतदान कर्मी मत पेटी लेकर जाने लगे।और पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी को बैठा लिया था।मत पेटी बिना हस्ताक्षर ले जाने का विरोध करने पर पुलिस ने गांव के पूर्व प्रधान शमीम वर्तमान प्रधान प्रत्यासी माजरा बेगम को बुरी तरह लाठी डंडो से मारा पीटा।और विरोध कर रहे लोगो को तितर बितर किया।इस भगदड़ में एक होमगार्ड के भी चोटिल होने की सूचना मिल रही है।पुलिस और RAF के जवानों का तांडव गांव में जारी है।भारी मात्रा में गांव में पुलिस का जमावड़ा हो गया है।लोग अपना घर छोड़ कर निकाल गए हैं।







