यूपी में कोरोना का नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 33214 केस, 187 लोगों ने दम तोड़ा
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के नए केसों की संख्या 30 हजार को पार कर गई है, जबकि महामारी के चलते 187 मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केस राजधानी लखनऊ में आए और यहां करीब 6 हजार नए मामले सामने आए


गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में पिछले 24 घंटों में 536 नए मरीज आए हैं जबकि इस दौरान 4 की मौत भी हो गई है इस तरह से 32,133 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंच गया है, तो 28,006 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं नोएडा के अस्पतालों में 4,009 मरीजों का इलाज चल रहा है नोएडा में अब तक 118 मरीजों की मौत हो चुकी है
वाराणसी में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 10 मौतें दर्ज हुई अब तक जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 461 हो गई है पिछले 24 घंटे में वाराणसी में 2,264 नए मरीज मिले हैं अब यहां अब कुल 16,112 एक्टिव केस हैं
6.42 PM: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 187 मरीजों की मौत हो गई है. जबकि इस दौरान 33,214 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. 187 मरीजों में से 21 मौत लखनऊ, 15 मौत कानपुर और 12 मौत वाराणसी में हुई. प्रदेश में अब तक 10,346 लोगों की मौत हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा नए केस राजधानी लखनऊ में सामने आए. यहां पर 5,902 नए केस दर्ज हुए. फिलहाल प्रदेश में 2,42,265 एक्टिव केस हैं.
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की हेल्पलाइन सेवा
लखनऊ में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एक हेल्पलाइन शुरू की है. इस हेल्पलाइन में कोरोना के चलते हो रही मौत में शरीयत के तहत किस तरीके से अंतिम संस्कार करें इसके बारे में जानकारी दी जाएगी.
जानकारी के मुताबिक लखनऊ में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है. रोजाना 5 हजार से ज्यादा नए केस आ रहे हैं. ऐसे में सुन्नी धर्मगुरु और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एक हेल्पलाइन शुरू की है जिसका नाम कोविड-19 तादफीन हेल्पलाइन नाम दिया है, जिसमें करुणा संक्रमण मरीजों के लिए अंतिम संस्कार के तौर तरीके बताए जाएंगे. यह तौर-तरीके शरीयत के तहत किस तरीके से अंतिम संस्कार करें इस बारे में भी बताया जाएगा इस हेल्पलाइन पर कई उलेमा मौजूद रहेंगे. हेल्पलाइन का नंबर 94150 23970 6391 207 341 9140 7899.
लखनऊ के बड़े निजी अस्पताल Mayo मेडिकल सेंटर में ऑक्सीजन की किल्लत से कई मरीजों की जिंदगी खतरे में आ गई है. अस्पताल प्रशासन ने गेट पर नोटिस लगाकर परिजनों से कहा कि वो अपने मरीजों को higher center पर ले जाएं. साथ ही सरकार से लगाई ऑक्सीजन सप्लाई करने की गुहार की.
गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है. वीकेंड लॉकडाउन के समय घर पर दवाई आदि की मदद लिए नंबर ज़ारी किया गया है. ये नंबर है- 99 7100 9001. ट्रैफिक पुलिस आवश्यकता पड़ने पर एंबुलेंस या ऑक्सीजन टैंकर के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने को भी तैयार है.
लखनऊ में ऑक्सीजन की किल्लत विकराल रूप अख्तियार करती जा रही है. ज्यादातर मरीजों के परिजन अस्पतालों से सिलेंडर लेकर सीधे रिफिलिंग सेंटर पर पहुंच रहे हैं, ताकि अस्पतालों में इलाज हो सके. आजतक की टीम ने लखनऊ के तालकटोरा के एक ऑक्सीजन रिफिलिंग सेंटर के बाहर का जायजा लिया, जहां मरीजों के परिजन अस्पतालों से बड़े-बड़े सिलेंडर लेकर उसे रिफिल कराने आए थे, ताकि अस्पतालों में बेड पर पड़े उनके मरीजों को ऑक्सीजन दिया जा सके. दरअसल, ज्यादातर प्राइवेट अस्पतालों में इस वक्त ऑक्सीजन नहीं है और अब यह जिम्मेदारी मरीजों के परिजनों की है कि वह अस्पतालों तक अपने सिलेंडर ले जाएं, तभी वह अपनों को बचा पाएंगे.
राजधानी लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मामले और हॉस्पिटल में बेड की किल्लत को देखते हुए जिला प्रशासन ने मेदान्ता, अपोलो, सहारा हॉस्पिटल को कोविड के इलाज के लिये आरक्षित किया है. मेदांता में 1000 बेड, अपोलो में 300 बेड, सहारा में 250 बेड बढ़ने की उम्मीद है. प्रशासन ने 1550 बेड आरक्षित किया है.
यूपी में हर किसी को फ्री में लगेगी वैक्सीन
यूपी में अब 18 साल से ऊपर के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. यह वैक्सीन सभी को मुफ्त में दी जाएगी. बता दें कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोमवार को केंद्र सरकार ने आगामी एक मई से 18 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू करने का फैसला किया जिसके बाद अब यूपी सरकार की कैबिनेट ने भी इस अभियान में सहभागिता करने का फैसला लिया है.
अब यूपी में दो दिन का वीकेंड लॉकडाउन
यूपी में कोरोना संकट से निपटने के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. अब प्रदेश में दो दिनों के लिए वीकेंड लॉकडाउन लगाया जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश के जिन-जिन जिलों में कोरोना के 500 से ज्यादा केस हैं, उन जिलों में रात 8 से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को बड़ी राहत देते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी थी, जिसमें प्रदेश के पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने की बात कही गई थी.
सरकार ने महामारी एक्ट में किया संशोधन
कोरोना संकट पर काबू पाने के लिए यूपी सरकार ने महामारी अधिनियम में संशोधन किया है, जिसके तहत अब बिना मास्क के पकड़े जाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. वहीं दोबारा बिना मास्क पकड़े जाने पर 10 हजार रुपये वसूले जाएंगे. इसके साथ ही सार्वजनिक जगहों पर थूकने वाले लोगों पर भी 500 रुपये के जुर्माने का प्रावधान किया गया है.

Facebook Comments