कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच अस्पतालों में कालाबाजारी! एक बेड के लिए लग रही 30 से 60 हजार की बोल

खबर के मुताबिक छोटे अस्पतालों में मरीजों से बेड के बदले दिन के करीब 30 हजार रुपये आसानी से वसूले जा रहे हैं इसमें दवाओं को खर्चा शामिल नहीं हैं महंगे रेमडेसिविर के इंजेक्शन के लिए अलग से चार्ज देना होगा अब तक तो दवाओं और रेमडेसिविर के इंजेक्शन की कालाबाजारी की खबरें ही सामने आ रही थीं अब बेड बेचे जाने की खबर सामने आने से हड़कंप मचा हुआ ह

एक तरफ प्रकृति का कहर कोरोना वायरस के रूप में बरस रहा है तो दूसरी तरफ मौके की ताक में बैठे भूखें भेड़ियों का बदसूरत चेहरा सामनें आ रहा ह जिसे देखकर मानवता भी कराह रही है

हर तरफ लूट मची है अस्पताल से लेकर शमशान तक
जिसे जहाँ मौका मिल रहा है वही लूट रहा है

शर्म हया बेगैरत इंसानियत इन सभी की भूखें भेड़िएँ दिन भर कई कई बार निर्ममता पूर्वक हत्याएं कर रहे हैं0फट

Facebook Comments