यूपी में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफकेशन 26 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से बीएसए को पत्र भेजा गया है
इस बीच, 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के तीसरे चरण की काउंसलिंग रुक गई है जिसकी वजह से 5100 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पर ब्रेक लग गया है कोरोना महामारी के चलते काउंसलिंग रुकने के बाद अभ्यर्थी अब ऑनलाइन काउंसलिंग की मांग कर रहे हैं इन पदों पर तीसरे चक्र की काउंसिलिंग से पद भरने की घोषणा मार्च के पहले पखवाड़े में की गई थी लेकिन विभाग इस दिशा में अभी तक कुछ नहीं कर पाया है विभाग ने रिक्त पदेां के सही आकलन के लिए जिलों से ब्यौरा मांगा था लेकिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने अभी तक सूचनाएं नहीं भेजी हैं
Facebook Comments