गोबर के लिए पड़ोसी हुए एक दूसरे के खून के प्यासे, कर दी गोली मारकर हत्या…..
घटना गाज़ीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के संकरा गांव की है जहां गाय के गोबर को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया दरअसल गाय के गोबर से बने उपले को मृतक के जानवर ने कुचलकर बर्बाद कर दिया जिससे आरोपी विशाल बिंद को इस कदर गुस्सा आया कि पड़ोसी मुन्ना की गोली मारकर कर दी हत्या और मौके से हो गया फरार जिसके तलाश में पुलिस कई जगह छापेमारी की लेकिन हत्यारे का कही सुराग नही मिलना उधर मौत से इलाके में सन्नाटा छा गया
Facebook Comments