जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह हेतु टेलीमेडिसिन की सुविधा प्रारम्भ

जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय में टेलीमेडिसिन की सुविधा आम जनता हेतु प्रारम्भ की गयी है जिस पर प्रातः 8 बजे से स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह व उपयोगी सहायता प्राप्त की जा सकती है। कोविड-19 एवं अन्य रोगों से सम्बन्धित जो भी मरीज घर पर है वह मोबाईल नम्बरों पर सम्पर्क कर उचित चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकते है और घर पर ही रहते हुये टेली मेडिसिन की सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है। टेलीमेडिसिन पर सोमवार के दिन प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक डा0 एसी त्रिपाठी 9415350856 एवं अपरान्ह 2 बजे से प्रातः 8 बजे तक डा0 हासिम 9415308559 की ड्यिटी लगायी गयी है। इसी क्रम में मंगलवार को डा0 मनोज खत्री 9415350619 व डा0 उमराव सिंह 9415308298, बुधवार को डा0 रश्मी मल्होत्रा 6388997835 व डा0 योगेश दूबे 8840173978, वृहस्पतिवार को डा0 हासिम 9415308559 व डा0 एसी त्रिपाठी 9415350856, शुक्रवार को डा0 उमराव सिंह 9415308298 व डा0 मनोज खत्री तथा शनिवार को डा0 योगेश दूबे 8840173978 व डा0 रश्मी मल्होत्रा 6388997835 की ड्यिटी लगायी है।

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

Facebook Comments