नौशाद अहमद की ख़ास रिपोर्ट

ब्रेकिंग-: बिना कोरोना जांच के नही बन सकते मतगणना एजेन्ट।मतगणना एजेंट बनने के लिये कोरोना जांच नेगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी।जी हां सोसल मीडिया पर एक खबर खूब वायरल हो रही है कि मतगणना कराने वाले सभी एजेंटो का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट होना आवश्यक है।इस ख़बर को सुनते ही प्रत्यशियो में बेचैनी की लहर छा गयी है।हर कोई एक दूसरे से इस बाबत जानकारी लेते पूछते नजर आ रहा है।लेकिन इस वायरल खबर की हकीकत तह तक नही पहुंच पा रहा।ज्यादा बेचैनी जिला पंचायत प्रत्यशियो में देखने को मिल रही है क्यों कि प्रधान,बीडीसी और सदस्य को तो मात्र एक ही मतगणना एजेंट चाहिए।जबकि जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवारो को लगभग 16 मतगणना एजेंटो की जरूरत पड़ेगी। हालांकि इस बाबत जब संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली गयी तो किसी भी आधिकारिक सूचना की पुष्टि नही हो पाई।

Facebook Comments