मामूली विवाद में चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट

बाराबंकी जिले में भतीजे के रुपये मांगने पर गुस्साए चाचा ने उसकी हत्या कर दी एडिशनल एसपी डॉ अवधेश सिंह के अनुसार आरोपी पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है

मिली जानकारी के मुताबिक, नगर कोतवाली के दारापुर गांव निवासी बलराम भुल्लू यादव के पुत्र सूरज यादव ने अपनी दादी से कुछ रुपये मांगे दादी ने पैसे देने से मना कर दिया तो सूरज गुस्से में आ गया उसने पलट कर दादी को जबाव दिया तो पास खड़े सूरज के चाचा ननकऊ यादव ने उसको एक तमाचा मार दिया इसके बाद चाचा और भतीजे में लाठी डंडे चलने लगे मारपीट में सूरज बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई युवक की मौत के बाद आरोपी चाचा फरार हो गया

Facebook Comments