कोरोना भारत में दूसरी लहर की सुनामी, WHO ने कहा- दिल तोड़ने वाले हालात

देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर की सुनामी आ गई है हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन की कमी से मरीज दम तोड़ रहे हैं चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है. भारत की वर्तमान स्थिति पर अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का बयान आया है डब्ल्यूएचओ के चीफ टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस ने कहा है कि भारत की स्थिति बहुत ही ज्यादा बिगड़ गई है. यहां हालात दिल तोड़ने वाले हैं

टेड्रोस ने कहा है कि भारत की स्थिति अब काफी नाजुक हो गई है हम किसी स्थिति के लिए कहते हैं कि ये दिल तोड़ने वाला है, लेकिन भारत की स्थिति आज इससे भी बुरी है उन्होंने कहा कि कई देशों को अभी भी कोरोना के गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा हैबलेकिन भारत में स्थिति दिल तोड़ने वाली है

Facebook Comments