जनपद में 29 अप्रैल को 14 मतदान केन्द्रों पर होगा पुनर्मतदान-जिला निर्वाचन अधिकारी

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जिन मतदान स्थलों पर मतदान स्थगित/निरस्त किये जाने का प्रस्ताव प्रेषित किया गया है उन मतदान स्थलों पर पुनर्मतदान दिनांक 29 अप्रैल 2021 को कराने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि विकास खण्ड कालाकांकर की ग्राम पंचायत बरियांवा में मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय बरियांवा पर बूथ संख्या 9अ, 10ब, 11स, 12द, विकास खण्ड कुण्डा की ग्राम पंचायत अघिया में मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय अघिया पर बूथ संख्या 126अ, 127ब, 128स, विकास खण्ड बिहार की ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर में मतदान केन्द्र प्राथमिक पाठशाला त्रिलोकपुर पर बूथ संख्या 11अ, 12ब, विकास खण्ड बाबागंज की ग्राम पंचायत पुरैली मकदूमपुर में मतदान केन्द्र प्राथमिक पाठशाला पुरैली मकदूमपुर पर बूथ संख्या 219अ, 220ब, 221स, विकास खण्ड लालगंज की ग्राम पंचायत पूरेतिलकराम में मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय पूरेतिलकराम पर बूथ संख्या 43ब, ब्लाक रामपुर संग्रामगढ़ की ग्राम पंचायत कन्हैया दुल्लापुर में मतदान केन्द्र प्राथमिक पाठशाला कन्हैया दुल्लापुर पर बूथ संख्या 46ब, विकास खण्ड लक्ष्मणपुर की ग्राम पंचायत डीह मेंहदी में मतदान केन्द्र प्राथमिक पाठशाला बाबूगंज पर बूथ संख्या 57स, विकास खण्ड मंगरौरा की ग्राम पंचायत सराय जमुवारी में मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय सराय जमुआरी पर बूथ संख्या 87ब, मतदान केन्द्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय जमुआरी पर बूथ संख्या 88स, 89द व ग्राम पंचायत उतरास में मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय उतरास पर बूथ संख्या 98ब एवं मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय उतरास पुराना पर बूथ संख्या 99स तथा विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथधाम की ग्राम पंचायत चकमझानीपुर में मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय चकमझानीपुर पर बूथ संख्या 197अ में ग्राम पंचायत प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का पुनर्मतदान तथा विकास खण्ड मंगरौरा के क्षेत्र पंचायत सदस्य के मतदान स्थल 79-प्राथमिक विद्यालय सरसीखाम-ब तथा विकास खण्ड शिवगढ़ के क्षेत्र पंचायत सदस्य के मतदान स्थल 146-प्राथमिक विद्यालय कसेरूआ-स का पुनर्मतदान दिनांक 29 अप्रैल 2021 को पूर्वान्ह 7 बजे से अपरान्ह 6 बजे तक कराया जायेगा।

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

Facebook Comments