कोरोना के कहर के बीच भारत को वैक्सीन नहीं देगा ब्रिटेन, कहा-नहीं है अतिरिक्त टीके

भारत में कोरोना वायरस के कहर के बीच ब्रिटेन ने दो टूक कह दिया है कि वैक्सीन को लेकर वह अपनी प्राथमिकता देखेगा ब्रिटेन ने मंगलवार को कहा कि वह फिलहाल भारत जैसे जरूरतमंद देशों को कोविड-19 टीके देने की स्थिति में नहीं है उसके पास अतिरिक्त वैक्सीन नहीं हैं

ब्रिटेन से जरूरी मेडिकल उपकरणों की पहली खेप मंगलवार तड़के नई दिल्ली पहुंच गई है इसके तहत 100 वेंटिलेटर और 95 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भेजे गए हैं प्रवक्ता ने कहा कि हमने फरवरी में प्रतिबद्धता जताई थी कि ब्रिटेन को होने वाली आपूर्ति से अतिरिक्त खुराकें कोवैक्स खरीद पूल और जरूरतमंद देशों को दी जाएंगी उन्होंने कहा कि अभी हम घरेलू मोर्चे पर जोर दे रहे हैं और हमारे पास अतिरिक्त खुराकें उपलब्ध नहीं हैं

Facebook Comments