नौशाद अहमद की ख़ास रेपो

ब्रेकिंग कंधई-: मतगणना एजेंटो का कोरोना जांच के लिए लगा तांता।चिलचिलाती धूप में लगी लगभग 200 मीटर लंबी लाइन।जन शैलाब के हिसाब से धीमी गति से हो रही जांच।प्राप्त सूचना के अनुसार चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतगणना एजेंटों का कोरोना जांच अनिवार्य है।इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलखर नाथ में सुबह से जन शैलाब उमड़ पड़ा है चिलचिलाती धूप में हर कोई अपनी बारी के इंतेज़ार में लगा है।कोरोना जांच के लिए कोरोना गाइड लाइन की कोई परवाह नही।सामाजिक दूरी के नाम पर जैसे अभी तक लोगो को कुछ पता नही।प्रत्येक एक घण्टे बाद डॉक्टरों का हो रहा लंच ब्रेक।बाकी परिचितों का बैक डोर से हो रहा बराबर काम।

Facebook Comments