नौशाद अहमद की रिपोर्ट

कंधई/प्रतापगढ़

पंचायत भवन का ताला तोड़कर हुई चोरी।

पंखे के साथ-साथ सीएफएल भी उड़ा ले गए चोर।

इससे पहले भी 2017 में भी पंचायत भवन का सोलर पैनल ले उड़े थे चोर।

मामला कंधई थाना क्षेत्र के नेवरा ग्रामसभा का है
जहां आज बीती रात नेवरा पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोरों ने तीन सीएफएल के साथ तीन पंखा भी खोल ले गए चोर।जगेश्वर यादव इंटर कालेज नेवरा पट्टी प्रतापगढ़ के प्रांगड़ में स्थित है पंचायत भवन।
शाम होते ही कुछ नशेड़ियों की सजती है दुकान।आस-पास के लोकल नशेड़ियों पर चोरी का शक है।अभी तक किसी भी प्रकार का लिखित शिकायत थाने पर नहीं दिया गया।2017 में सोलर पैनल के मामले में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत के खिलाफ अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई जिससे नशेड़ियों का बढ़ा है उत्साह* ।

Facebook Comments