जिलाधिकारी ने मतगणना को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ की बैठक

प्रतापगढ़ 29 अप्रैल 2021। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की मतगणना को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कैम्प कार्यालय के सभागार में जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 विजय प्रताप सिंह, जिला कृषि अधिकारी अश्विनी कुमार सिंह सहित अन्य जोनल अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुये कहा कि मतगणना का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, इस कार्य को पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जाये, इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि मतगणना स्थल के 200 मीटर की परिधि में वैरीकेटिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये, मतगणना स्थल पर लाउडस्पीकर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाये और लाउडस्पीकर की आवाज साफ होनी चाहिये जिससे कि बाहर दूर खड़े व्यक्तियों को परिणाम के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हो सके। मतगणना प्रारम्भ होने व उसके समाप्त होने पर जीत-हार के सम्बन्ध में घोषणा लाउडस्पीकर के माध्यम से अनिवार्य रूप से की जाये। किसी मतपत्र को लेकर कोई विवाद यदि उत्पन्न होता है तो उसके सम्बन्ध में पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ निर्णय लिया जाना सुनिश्चित किया जाये। मतगणना स्थल पर कोई विवाद की स्थिति उत्पन्न न होने पाये इस पर विशेष निगरानी रखी जाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मतगणना स्थल से कुछ दूर पर मीडिया सेन्टर की स्थापना की जाये जहां पर किसी सक्षम अधिकारी द्वारा मतगणना के परिणाम के सम्बन्ध में मीडिया बन्धुओं को आवश्यक जानकारी उपलब्ध हो सके। मतगणना स्थल पर किसी भी व्यक्ति का बिना पास के प्रवेश पूर्णतयः वर्जित रहेगा। उन्होने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाये कि मतगणना का कार्य निर्धारित समय प्रातः 8 बजे से अनिवार्य रूप से प्रारम्भ कर दिया जाये जिससे निश्चित समय के अन्तर्गत लोगों को परिणाम प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप मतगणना की समस्त प्रक्रिया का कार्य सकुशल सम्पन्न कराया जाये, सभी जोनल मजिस्ट्रेट दिये गये दायित्वों का शत् प्रतिशत निर्वहन करें और मतगणना जैसे महत्वपूर्ण कार्य को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये।

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

Facebook Comments