मेरठ में पति ने जबरन तलाकनामे पर कराए हस्ताक्षर, सदमे में 8 माह की गर्भवती की मौत
मेरठ । एक ओर जहां सरकार तीन तलाक के खिलाफ सख्त कानून बनाने के दावे कर रही है, वहीं जबरन तलाक देने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताज़ा मामला पश्चमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में सामने आया है। यहां थाना लिसाड़ीगेट इलाके में शौहर ने गर्भवती पत्नी को ना सिर्फ तलाक दे दिया बल्कि तलाकनामे पर जबरन हस्ताक्षर करा लिए
बता दें कि थाना लिसाड़ीगेट थान इलाके के मोहल्ला फतेहउल्लाहपुर निवासी अबरार ने अपनी पुत्री सलीना का निकाह एक साल पहले ग्राम रुकनपुर निवासी दानिश के साथ किया था। निकाह के बाद से ही दानिश और उसके परिजन सलीना पर अतिरिक्त दहेज का दबाव बना रहे थ। दहेज ना लाने पर तलाक देने की धमकियां दे रहे थे सलीना 8 महीने से गर्भवती थी. परिजनों के मुताबिक ससुराल वाले सलीना के साथ मारपीट भी कर चुके थे बावजूद इसके सलीना पति और ससुरालियों का उत्पीड़न झेलती रही





