नौशाद अहमद की रिपोर्ट
ब्रेकिंग।कंधई।प्रतापगढ़।पारिवारिक रंजिश में बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर हुई निर्मम हत्या। मृतक रामसूरत उम्र लगभग 68 वर्ष पुत्र रामदीन निवासी गांव नरसिंहपुर चौकी दीवानगंज थाना क्षेत्र कंधई का निवासी था। सड़क किनारे घर बनाकर बुजुर्ग रामसूरत अकेले रहते थे इनका पूरा परिवार गांव वाले घर पर रहता था। आज सुबह इनकी खून से लथपथ लाश को चारपाई में पड़ोसियो ने देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची कंधई पुलिस की जाँच में प्रथम दृष्ट्या पता लगा कि इनकी हत्या कही और करके इनकी लाश को घर के सामने लाकर छोड़ दिया गया। सुबह घटना की जानकारी परिवार वालो को मिलने पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा। घटना कंधई थाना क्षेत्र के दीवानगंज चौकी अंतर्गत नरसिंहपुर गांव का है।।
Facebook Comments