यूपी: प्रतापगढ़ में खुलीं शराब की दुकानें, लॉकडाउन तोड़ उमड़ पड़ी लोगों की भीड़
यूपी समेत पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है और संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ है। लेकिन इस बीच प्रतापगढ़ में सभी शराब व बीयर की दुकान खोलने का निर्देश दिया है। प्रतापगढ़ जिले में सभी शराब और बीयर की दुकानें को मंगलवार से खोलने का आदेश जारी कर दिया है।
आदेश के अनुसार, शराब और बीयर की दुकान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगी। शराब खरीदते वक्त कोरोना गाइडलाइन्स का पालन पूरी तरह से किया जाएगा।वहीं, प्रतापगढ़ में भी मंगलवार से ही शराब की दुकानें खुल रही हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए प्रशासन ने दुकानों के बाहर 6 फीट की दूरी पर गोला बनाने के लिए कहा है। दुकानों पर कैंटीन को नहीं खोला जाएगा। यूपी के अन्य कुछ जिलों में बुधवार से शराब की दुकानें खुल सकती हैं।