बांदा जेल की बढ़ाई गई सुरक्षा, एके सिंह को सौंपी गई कमान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की चित्रकूट जेल में हुए गैंगवार में दो की हत्या और एक को एनकाउंटर में मार गिराने की घटना के बाद अब बांदा जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।बता दें कि बांदा जिला जेल में पूर्वांचल का बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी बंद है।मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए थे। जिसके बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने उन्नाव जेल में तैनात एके सिंह को बांदा जिला जेल का अधीक्षक नियुक्त किया है। उन्हें तत्काल चार्ज लेने के आदेश दिए गए हैं।

Facebook Comments