ब्रेकिंग प्रतापगढ़
वर्दी फिर से आरोपों के घेरे में
कानू पुर प्रधान ने हल्का इंचार्ज पर लगाया पैसा मांगने का आरोप
पैसा नहीं दिया तो भेजूंगा जेल
पूरा मामला प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना अन्तर्गत कानू पुर ग्राम सभा का जहां के प्रधान राम सिंह ने पंचायत चुनाव के दरम्यान विरोधी पार्टी रेखा देवी पत्नी सन्तोष ओझा के द्वारा वोट के बदले पैसा बांटने को हुए विवाद पर 100 डायल कर बुलाया था पुलिस पर उल्टा प्रधान पर ही जेठवारा पुलिस ने लिख दिया मुकदमा व बिना किसी आपराधिक रिकार्ड के ही जारी कर दिया रेड कार्ड व गांव से बाहर जाने पर लगा दिया पाबन्दी जब कि विपक्षी सन्तोष ओझा पहले से ही जेठवारा थाने का है हिस्ट्रीशीटर पर फिर भी उसके खिलाफ नहीं की गई कोइ कार्यवाही उल्टे साफ सुथरी छवि वाले प्रधान राम सिंह व उनके पुत्र पीयूष सिंह तथा उनके कुछ समर्थकों पर भ द सं 1860 के तहत 171 बी, 323,504, धारा 34 के अन्तर्गत लिख दिया मुकदमा जब कि राम सिंह के द्वारा दी गई तहरीर को कर दिया नजरअंदाज । जॉच मिली हल्का इंचार्ज एस आई बलवंत सिंह यादव को उस पर एस आई बलवंत सिंह यादव ने उस समय प्रार्थी राम सिंह से निजी मुचलके पर जमानत के नाम पर लिए 17000 रू और फिर लगा तार करने लगा पैसे की डिमांड और पैसा नहीं देने पर कार्यवाही कर जेल भेज देने की देने लगा धमकी।
इसी प्रकार से गांव के कुछ और व्यक्तियों ने भी एस आई बलवंत सिंह यादव पर पैसा मांगने व पैसा न देने पर कार्यवाही कर जेल भेज देने का लगाया है आरोप
अब सवाल यह उठता है कि जब पुलिस ही जनता को ब्लैक मेल करनी शुरू कर देगी तो जनता का क्या हाल होगा।
प्रार्थी राम सिंह ने कहा कि उच्च स्तर पर जॉच कर अगर मैं दोषी पाया जाता हूं तो मुझ पर करे प्रतापगढ़ पुलिस कार्यवाही अन्यथा एस आई बलवंत सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर होनी चाहिए कार्यवाही।
उचित न्याय न मिलने पर राम सिंह जा सकते हैं न्यायालय की शरण में।
अब देखना यह है कि क्या प्रतापगढ़ पुलिस के कप्तान लेते हैं मामले को संज्ञान में
क्या वाकई जॉच कर करेंगे दोषियों पर कार्रवाई या फिर चलता रहेगा एस आई बलवंत सिंह यादव का यह वसूली का खेल