लाॅकडाउन की उड़ती धज्जियां
प्रतापगढ़।जेठवारा थाना क्षेत्र के डेरवा बाजार में लाॅकडाउन का पालन कुछ इस तरह हो रहा है।प्रतिदिन मार्केट खुली रहती है और लोग बिना किसी सुरक्षा के मार्केटिंग करते हैं।आवश्यक सामाग्री के अलावा लोगों को चाट और फुलकी का चटाकरे लगवाने के लिए चाट की दुकाने खुली रहती है।समोसा, चाउमीन खुलेआम बिकता हैं और जहां पर लोग अधिक से अधिक इक्कठा होते हैं।
जाम भी लगता है। न तो कोरोना का भय न ही प्रशासन का डर है।मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की तो जैसे जरूरत ही नहीं है।लोगों की इस लापरवाही और प्रशासन की अनदेखी का दुष्परिणाम सभी को भुगतना पड़ सकता है।
बड़ा सवाल है कि जब कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस भी प्रदेश में अपना पैर पसार रहा है और स्थानीय पुलिस ऑखों को बंद करके बैठी है,योगी सरकार कैसे इस महामारी की लड़ाई को जीतेगी।
Facebook Comments