पति-पत्नी के झगडे़ की पंचायत में चली गोलियां, दो सगे भाइयों की मौत, आधा दर्जन घायल

बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के जरेली गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पति-पत्नी के झगडे़ की पंचायत में पति पक्ष ने पत्नी पक्ष के लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग में पत्नी के पिता और चाचा जो बीडीसी मेंबर थे, की मौत हो गयी. आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

बरेली : नवाबगंज थाना क्षेत्र जरेली गांव के रहने वाले अजहर का उसकी पत्नी नन्ही से लंबे समय से विवाद चल रहा था. दोनों आए दिन झगड़ा करते रहते थे अजहर की ससुराल गांव में ही कुछ दूर पर थी निकाह के तीन साल बाद भी दोनों में विवाद था

पुलिस की माने तो अजहर और उसकी पत्नी नन्ही के बीच हो रहे झगडे़ को सुलझाने नन्ही के मायके वाले घर आए. इस दौरान दोनों पक्षों की पंचायत चल रही थी. तभी दोनों विवाद हो गया. देखते ही देखते अजहर पक्ष के लोगों ने अवैध असलहों से फायरिंग शुरू कर दी जिसमें नन्ही के पिता हैदर और चाचा गुलशन की मौत हो गयी।

Facebook Comments