वैक्सीन लगने के डर से नदी में कूदे ग्रामीण, SDM के समझाने पर सिर्फ 14 लोगों ने ही लगवाया टीका

बाराबंकी जनपद की तहसील रामनगर के तराई के गांव सिसौड़ा में लोग वैक्सीन लगवाने से इस कदर डर गए कि उन्‍होंने नदी में छलांग लगा दी. जबकि यह नजारा देख स्वास्थ्य विभाग की टीम के हाथपांव फूल गए और वे ग्रामीणों से बाहर आने का अनुरोध करने लगे.

बाराबंकी. कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम और खौफ किस कदर ग्रामीणों के मन में घर कर चुका है, इसकी एक बानगी बाराबंकी जिले में देखने को मिली. जिले के सिसौड़ा गांव में वैक्सीन लगाने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को देख कर लोग डर गए और उन्हें वैक्सीन न लगवानी पड़े इस वजह से सरयू जैसी बड़ी नदी में छलांग लगा दी. यह नजारा देख कर स्वास्थ्य विभाग की टीम के हाथपांव फूल गए और वे ग्रामीणों से बाहर आने का अनुरोध करने लगे, लेकिन ग्रामीण नहींं माने तब उपजिलाधिकारी के समझाने के बाद ग्रामीण नदी से बाहर आये और वैक्सीन लगवाई. 1500 की आबादी वाले इस गांव में मात्र 14 लोग ही वैक्सीन लगवाने की हिम्मत जुटा सके।

Facebook Comments