अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ पहुंचे सीएम योगी, प्रधान से बोले- बिना भेदभाव करना काम

आजमगढ़. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना की दूसरी लहर में पूर्वांचल की जमीना हकीकत को जाने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ पहुंचे हैं जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की सीएम योगी सबसे पहले राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) में बने इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने पहुंचे. सीएम ने कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों से भी जानकारी ली. सीएम ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए तैयारियां तेज की गई हैं सीएम ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत उचित दर दुकानों पर राशन वितरण में मदद करें. हर पात्र लाभार्थी को इस योजना लाभ मिले।

Facebook Comments