यास तूफ़ान को लेकर ओडिशा और बंगाल में अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफ़ान यास को लेकर अलर्ट जारी किया है।
यह तूफ़ान बुधवार सुबह तक धामरा बंदरगाह के पास उत्तर ओेडिशा तट के निकट पहुँच सकता है।
चक्रवाती तूफ़ान यास के अगले छह घंटे के दौरान उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और तीव्र होकर अत्यधिक भीषण चक्रवाती तूफ़ान में बदलने की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, बुघवार दोपहर तक तूफ़ान के धामरा के उत्तर और बालासोर के दक्षिण के निकट पारादीप और सागर द्वीप के बीच उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट को पार करने की आशंका है।
पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन ने बताया कि तूफ़ान के मद्देनज़र पारादीप पोर्ट पर तैयारियां की जा चुकी हैं। जितने भी जहाज़ पोर्ट पर थे उन्हें पहले से ही सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया है।चक्रवात से प्रभावित लोगों के लिए पोर्ट पर पाँच शेल्टर बनाए जा रहे हैं जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएं होंगी।