सैफई में जहां-जहां गए सीएम योगी, वहां-वहां सपाई ने गंगाजल छिड़ककर किया शुद्धिकरण
इटावा। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के सैफई गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद एक सपाई के गंगाजल के छिड़काव की काफी चर्चा हो रही है। कोविड प्रबंधन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने 22 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलायम-अखिलेश के गढ़ पहुंचे थे. इसके बाद सोमवार को एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसने इटावा की राजनीति मे गर्मी ला दी है। दरअसल, वीडियो में मैनपुरी जिले का एक सपा कार्यकर्ता उस जगह को गंगाजाल से शुद्धिकरण करता नजर आ रहा है जहां-जहां सीएम के कदम पड़े थे।
इतना ही नहीं उसने अपने इस कृत्य की स्पष्ट वजह को भी वहां मौजूद लोगों के समक्ष रखा वायरल वीडियो मैनपुरी जनपद के कस्बा भोगांव इलाके के गांव महोली खेड़ा निवासी रोहित यादव का है जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सैफई से लखनऊ प्रस्थान करने के बाद एथलेटिक स्टेडियम ग्राउंड पर पहुंचा जहां पर उसने हेलीपैड के आसपास गंगाजल का छिड़काव किया. रोहित यहीं नहीं रुका वह उन जगहों पर भी गया जहां पर मुख्यमंत्री ने अपने कदम रखे थे