बाबा रामदेव से नाराज उनके गांव वाले, बोले- आज तक नहीं कराया कोई विकास का काम
एलोपैथी पर सवाल उठाने को लेकर बाबा रामदेव विवादों में घिर चुके .वहां लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि बाबा को उनके गांव के लोग भी पसंद नहीं करते हैं.
बाबा रामदेव महेंद्रगढ़ जिले की नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव सैद अलीपुर के रहने वाले हैं.
ग्रामीणों ने कहा कि बाबा रामदेव ने गांव के ज्यादातर युवाओं को आज तक अपने यहां नौकरी तक नहीं दी. केवल दो या तीन लोगों को ही काम दिया. इसके अलावा अपने गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया और ना ही गांव में कोई योग शिविर नहीं चलाया.
ग्रामीणों ने बताया कि करीब 13 साल बाद बाबा रामदेव गांव में पहुंचे थे और महज 5 मिनट में ही वह यहां से चले गए. गांव वालों के द्वारा जब कुछ कहा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि ना तो उन्होंने उनके लिए कुछ किया और ना ही उनके द्वारा गांव के लिए कुछ किया गया तो अब हमारा हिसाब बराबर हुआ. बाबा रामदेव के गांव वालों ने कहा कि रामदेव उनके लिए केवल एक व्यापारी है.
बहरहाल, भले ही पूरे विश्व में बाबा रामदेव विश्व योग गुरु के नाम से जाने जाते हैं. उनका कारोबार कितना ही बड़ा क्यों ना हो, लेकिन बाबा रामदेव का उन्हीं गांव में कुछ अच्छा खासा प्रभाव नहीं है. बाबा के खिलाफ लोगों की नाराजगी साफ झलक रही थी.