सांड के हमले से महिला घायल
आसपुर देवसरा क्षेत्र निवासी शांति देवी तिवारी उम्र पचास वर्ष पत्नी स्वर्गीय राम लखन तिवारी निवासी तिबीपुर आज सुबह घर के बगल स्थित अपने खेत में सब्जी की फसल की रखवाली कर रही थी कि अचानक आवारा सांड ने शांति देवी पर हमला कर दिया सांड के हमले से शांति देवी गंभीर रूप से घायल हो गई घायल महिला को परिजनों ने पन्नालाल समुदायिक केंद्र ले गए जहां पर डाक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिला अस्पताल में घायल महिला का इलाज चल रहा है।
घायल महिला का इलाज प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में चल रहा है महिला पर सांड ने उस समय हमला किया जब वह अपने खेत मे फसल की रखवाली कर रही थी
Facebook Comments