चारों वेदों के ज्ञाता मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना शाहीन जमाली ‘चतुर्वेदी’ का इंतकाल

मेरठ ।मुस्लिम धर्म गुरु और मेरठ के प्रसिद्ध मदरसा इमदादुल इस्लाम के संचालक मौलाना शाहीन जमाली का बुधवार को निधन हो गया है. कोरोना संक्रमित होने के बाद बुधवार की शाम मौलाना शाहीन जमाली का इंतकाल हो गया है. मेरठ के आनंद अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके इंतकाल के बाद इस्लामिक जगत में शोक की लहर है. मौलाना शाहीन जलामी को उर्दू, अरबी और संस्कृत भाषाओं के साथ चारों वेदों का ज्ञान था वे मंत्रोच्चारण के साथ स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के मौके पर कई बार ध्वजारोहण भी करते चारों वेदों का ज्ञान रखने के कारण लोग उन्हें मौलाना शाहीन जमाली चतुर्वेदी के नाम से भी बुलाते थे।

Facebook Comments