ICC ने किया चैंपियंस ट्रॉफी के वापसी का ऐलान, वर्ल्ड कप के लिए भी बढ़ाई गई टीमों की संख्या

इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल ने चैंपियंस ट्रॉफी को वापस शुरू करने का फैसला लिया है। यह ट्रॉफी एकदिवसीय मैचों की एक श्रृंखला है। इस श्रृंखला में 13 टीमें हिस्सा लेती हैं और फिर टॉप 8 टीमों टीमों में मुकाबला होता है।

पूरे 8 साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी होगी और यह टूर्नामेंट 8 साल के बाद 2025 में खेला जाएगा। अंतिम चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन 2017 में हुआ था।

चैंपियंस ट्रॉफी का सफर

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में हुई थी तब इसका नाम आईसीसी नॉक ऑउट ट्रॉफी हुआ करता था। इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीकाचैंपियन रही थी। 2002 में इसका नाम बदल कर चैंपियंस ट्रॉफी किय्या गया।

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तान ने भारत को फाइनल मैच में हरा कर यह ट्रॉफी जीती थी।

2025 से हर 4 साल पर चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन कराने का फैसला ICC ने लिया है।

वर्ल्ड कप में बढ़ाई जाएगी टीमें

ICC ने ये भी घोषणाएं की हैं। 2022 तक कि FTP और बिडिंग हो रखी है इसलिए सारे बदलाव 2023 और 2031 के बीच के FTP में होंगे। आईसीसी ने T20 वर्ल्ड कप में 20 टीमों को शामिल करने का फैसला किया है वहीं एकदिवसीय वर्ल्ड कप में 10 की जगह 14 टीमें हिस्सा लेंगी। T20 वर्ल्ड कप में यह बदलाव 2024 से होगा अभी आने वाले T20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें ही हिस्सा लेंगी। वहीं 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में 2027 से 14 टीमों के बीच मुकाबला होगा।

हर 2 साल पर होता रहेगा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियंसिप का फाइनल

Facebook Comments