युवक की हत्या के बाद दो समुदायों में माहौल गर्म,
उन्नाव ।माखी थाना क्षेत्र के गरवरखेड़ा गांव में एक जून को रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस घटना में जख्मी एक युवक की इलाज के दौरान हैलट में शनिवार रात मौत हो गई, मामले की जानकारी होने पर एहतियातन स्वाट, क्विक रिएक्शन पुलिस टीम तथा फोर्स गांव में तैनात कर दी गई है
ऐरा भदियार मजरा गरवरखेड़ा गांव निवासी बाबू ने पुलिस में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि एक जून को इसी थाना क्षेत्र के थाना गांव निवासी रफीक के हाथ यूके लिप्टस के पेड़ दस हजार रुपये में बिक्री किए थे. 03 जून को रफीक देर रात अपने बेटे के साथ पीड़ित के घर पहुंचा और आठ हजार रुपये दिए. बाकी के रुपये को लेकर सुशील से विवाद होने लगा. रफीक ने फोन कर गांव से डेढ़ दर्जन लोगों को मौके पर बुला लिया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. इसमें सुशील, विनोद, मनोज, बीनू, देवराज व बचाने में मां कमला घायल हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टर ने सुशील की हालत नाजुक होने पर हैलट रेफर कर दिया
5 जून की रात को 38वर्षीय सुशील की मौत हो गई मौत की खबर पर प्रशासन सतर्क हो गया क्योंकि मामला दो समुदायों के बीच का था. एहतियात के तौर पर गांव में बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हैलट भेज दिया है