नो एंट्री में प्रवेश कर रहे भारी वाहन,प्रशासन बेखबर-

नो एंट्री के नाम पर भुपियामऊ चौराहे पर हो रही वसूली,नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां

कैसे रुकेगा भ्रष्टाचार,जब खुलेआम चल रही हो वसूली,देखिए भुपियामऊ चौराहे का नजारा

प्रतापगढ। शहर में लोगों की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए भारी वाहनों की एंट्री का समय रात 9:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक निर्धारित किया गया है इस दौरान भारी वाहनों को शहर की सीमा पर ही रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं लेकिन इसके बावजूद भी नो एंट्री में भारी वाहन शहर के अन्दर फर्राटा भर रहे हैं। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के भुपियामऊ चौराहे का है जहां पर ट्रैफिक पुलिस व पीआरडी के जवान करते हैं अवैध वसूली।यह वायरल वीडियो रविवार सुबह 9:00 बजे का है।चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस बड़े आराम से पैसे की डीलिंग कर रहे हैं और चौराहे पर जाम से जूझते नजर आ रहे हैं राहगीर।हार्न पर हार्न दिया जा रहा है फिर भी बेधड़क होकर आराम से पैसा लिया जा रहा है।शहर से होकर गुजरने वाले ट्रक पिकअप और अन्य माल वाहनों से जमकर हो रही चौराहे पर वसूली।इस बीच जोरों पर चल रही है वसूली।नो एंट्री के बावजूद भी ट्रैफिक सिपाही ने पैसा लेकर ट्रक पार करा रहा है लेकिन अपने शहर में पुलिस का फोकस तो महज वसूली पर ही होता है।इस मलाई की चिकनाई ऊपर तक जाती है शायद यही वजह है कि जिम्मेदार भी कार्यवाही से पहले ही इस चिकनाई में फिसल जाते हैं।।

ashu singh

Facebook Comments