लखनऊ :।अपने विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है। वसीम रिज़वी ने सोमवार को अपने द्वारा बनाए गए नई कुरान कि पहली कॉपी छापकर उसको असल कुरान बताया है। इस मामले पर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने वसीम रिज़वी के इस कदम की सख्त निंदा की है। शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने देशभर के अपने सदस्यों के साथ जल्द मीटिंग कर वसीम रिज़वी के खिलाफ प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार से गिरफ्तारी कि मांग उठाने की बात कही है।

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में वसीम रिजवी का कहना था कि मदरसों में बच्चों को कुरान की इन आयतों को पढ़ाया जा रहा है, जिससे उनके जहन में कट्टरपंथ की भावना आ रही है।कुरान की इन 26 आयतों में हिंसा की शिक्षा दी गई है।कोई भी ऐसी तालीम जो आतंकवाद को बढ़ावा देती है।उसे रोका जाना चाहिए वसीम रिजवी का ये भी कहना है कि इन आयतों को कुरान में बाद में शामिल किया गया है।

Facebook Comments