नौशाद अहमद
प्रतापगढ़।कंधई कंधई बाजार में मोबाइल की दुकान पर चोरी करते पकड़ा गया ब्यक्ति।। चोरी करते हुए पूरी गतिविधियां हुई कैमरे में कैद प्राप्त सूचना अनुसार कंधई बाजार में आये दिन दुकानों पर छोटी छोटी चोरियां होती रहती हैं लेकिन इस पर दुकानदारों ने बहुत ज्यादा गौर नही किया।कंधई थाने के सामने ही शानू बीडीसी की मोबाइल की दुकान पर भी कई बार ऐसी ही चोरी की घटना हुई थी।शानू को बाजार से सटे गांव प्रगासपुर निवासी श्रवण वर्मा पर शक हुआ कि जब श्रवण दुकान पर आता है तो कुछ न कुछ गायब हो जाता है।आज सुबह जब श्रवण दुकान पर आया तो दुकानदार शानू ने अपना मोबाइल वीडियो रिकॉर्डिंग लगाकर छिपा कर रख दिया हुआ भी वही जिस बात का शक था श्रवण ने मौका पाते ही कॉउंटरर पर रखा मोबाइल अपनी जेब मे रख लिया और दुकानदार से ऐसे सामान की फरमाइश की जो मौजूद नही था और जाने लगा।शानू ने उसे रोक कर आस पास के अन्य दुकानदारों की मदद से अपना मोबाइल वापस लिया।दुकानदार की तरफ से अभी तक थाने पर कोई तहरीर नही दी गयी है।। रूबरू इंडिया







