आज दिनांक 19/06/21 को ग्राम पंचायत सरखेलपुर के ग्राम प्रधान श्री० अशफाक अहमद ने ग्राम पंचायत के सभी सम्मानित 15 सदस्यों के साथ प्राथमिक विद्यालय सरखेलपुर के सभागार में ली शपथ ग्राम विकास अधिकारी श्री० अरुणेश तिवारी जी ने ग्राम प्रधान के साथ सभी सदस्यों को दिलवाई वर्च्यूअल शपथ
शपथ ग्रहण समारोह में सोशल डिस्टेंस व कोरोना प्रोटोकॉल का भी रखा गया ध्यान

शपथ ग्रहण के बाद ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत की पहली बैठक दिनांक 20/06/21 को प्रातः 11 बजे ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में समस्त सम्मानित सदस्यो की उपस्थिति में होगी जिसमें समितियों का गठन किया जाएगा समस्त सम्मानित सदस्यो से मांगी कार्य योजना भी मांगी गई है

शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से बात करते हुए ग्राम प्रधान से साफ किया ग्राम पंचायत में ऐसे ही हर ज़रूरी समय पर बैठक की जाएगी और स्थिति सामान्य होने पर सम्मानित सदस्यो के साथ साथ बैठक में सम्मानित ग्राम वासियों की भी मौजूदगी रहेगी और अब निरन्तर 5 साल में ग्राम पंचायत में चकमार्क खड़ंजा आवास रिबोर नाली समेत अन्य सभी जनहित के कार्य किये जायेंगे
जिसमे ग्राम प्रधान श्री अशफाक अहमद ने हर वार्ड के सदस्य से सहयोग की अपील की साथ ही साथ हर वार्ड के सदस्य से मांगी उनके वार्ड के जनहित के समस्याएं की सूची …

ग्राम प्रधान सरखेलपुर ने सम्मानित सदस्यों से

ग्राम पंचायत सरखेलपुर को आदर्श ग्राम पंचायत बनाएंगे

इसके लिए मांगा सहयोग

Facebook Comments