देवरिया। यहां पर कैदी जेल में आराम से बिस्तर पर लेटकर लोगों को फोन पर धमकाते हैं. जेल में बंद रतन यादव उर्फ अंबुज और पीयूष का मोबाइल पर बात करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जेल में सुरक्षा के इंतजाम की पोल खुली वीडियो की भनक लगते ही जेल प्रशासन ने बैरक की तलाशी ली तो कैदी के पास से मोबाइल बरामद हुआ
दरअसल बरहज थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने आला अफसरों को शिकायती पत्र दिया है।पत्र में लिखा है कि जेल में बंद रतन यादव उर्फ अंबुज और पीयूष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों जेल के बैरक में मोबाइल से बात करते हुए दिख रहे हैं महिला ने बताया है कि इनके खिलाफ हत्या सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है बैरक से ही किसी ने इसका वीडियो बनाया और उसके भाई पिंटू मिश्र के मोबाइल वाट्सअप पर तीन वीडियो भेजे, जिससे पूरा परिवार सहमा हुआ है. इसके साथ ही महिला ने यह भी बताया कि ये लोग गांव में लोगों को फोन कर धमकाते हैं, जिसकी वजह से लोगों में दहशत व्याप्त है।