गाजियाबाद।। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रविवार को देर रात को हुए ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा आज पुलिस ने किया हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में गंभीर रूप से घायल हुई महिला फातिमा की भी अस्पताल में मौत हो गई अब तक इस मामले में कुल चार लोगों की मौत हो गई है दरअसल, इस पूरे घटनाक्रम को पहले लूट और डकैती से जोड़कर देखा गया था. पीड़ित परिवार द्वारा भी लोनी थाने में डकैती को लेकर तहरीर दी गई थी शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली थी लेकिन जब पुलिस ने इस घटनाक्रम का खुलासा किया तो बेहद चौंकाने वाली बात सामने आई

गाजियाबाद के एसएसपी अमित पाठक की मानें तो भतीजे अय्यूब ने अपने ताऊ रहीसुद्दीन, उनके दोनों बेटों और उनकी पत्नी फातिमा को गोली मारी थी गोली मारने की पीछे की वजह पैसों को लेकर बताई जा रही है एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि अयूब अपना व्यापार बढ़ाना चाहता था।इसके लिए वह अपने ताऊ के घर गया था और उनसे ₹10000000 की मांग की थी पैसे देने से मना करने पर अयूब ने एक-एक कर सब को गोली मार दी और वहां से फरार हो गया

Facebook Comments