कंधई से अनस अंसारी की रिपोर्ट
कंधई प्रतापगढ़
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फांसी लगाकर दी जान।महिला बीती रात करीब 10:00 बजे परिजन के साथ खाना खाकर सोने के लिए चली गई और जब सुबह हुई तो परिजन को फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली। महिला अनीता पटेल (25) पति राजेंद्र कुमार पटेल की शादी आज से करीब 4 वर्ष पहले हो चुकी है।इनके एक बेटा भी है जिसका नाम अमन (3) वर्ष है। अनीता का मायका गांव भुला थाना सिंगरामऊ जिला जौनपुर है।अनीता की मां नन्हका देवी का कहना है कि उनकी अपनी बेटी से आज से 5 दिन पहले बात हुई थी जिसमें उसने किसी भी तरह हमारी तबीयत खराब है।वही लड़की के भाई का कहना है कि हमने इसकी जानकारी जब अपने जीजा राजेंद्र से जाननी चाही तो उनका कहना था कि हमें इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है। लड़की के परिवार वाले हत्या की आशंका जता रहे हैं लेकिन ससुराल वालों का कहना है कि अनीता की तबियत 6 महीने से खराब चल रही थी।वही मृतिका अनीता के बेटे अमन को लेकर हो रही है नाना और बाबा में हो रही है नूरा कुश्ती। घटना की सूचना मिलते ही कंधई थाने से एसआई राधेश्याम,एसआई राहुल कुमार, सिपाही कुलदीप, दिलीप, अंकित तिवारी, महिला आरक्षी दीपिका मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहरीर के आधार पर जांच कर कार्यवाही करने की बात कही।
मामला कंधई थाना क्षेत्र के नेवादा गांव का है
अनस अंसारी की रिपोर्ट






