नौशाद खान की रिपोर्ट

पट्टी की युवती पहुंच गई मुंबई

पट्टी इलाके की एक युवती मुंबई के ठाणे जनपद में पहुंच गई है।युवती गर्भवती होने के साथ मानसिक रूप से अर्थ विक्षिप्त है। पूछे जाने पर उसने अपना नाम भारती प्रेम दुबे और पते के रूप में पट्टी लाकर की निवासी बता रही है। मुंबई द्वारा पट्टी कोतवाली पुलिस को युवती की बाबत सूचना भेजकर उसके परिजनों की तलाश का आग्रह किया गया है। पट्टी कोतवाली पुलिस सोशल मीडिया के जरिए युवती की तस्वीर को प्रसारित कर उसके परिजनों की तलाश कर रही है। पट्टी कोतवाल गणेश प्रसाद सिंह ने बताया कि जिस स्थल पर युवती मौजूद है। वहां से उन्हें कॉल आई थी और उसके परिजनों की तलाश का आग्रह किया गया है। पुलिस युवती के परिजनों की तलाश कर युवती से मिलाने की कोशिश कर रही है। पट्टी कोतवाल गणेश प्रसाद सिंह ने मोबाइल नंबर 9881902155 को सार्वजनिक करते हुए लोगों से अपील की है कि युवती की पहचान होने पर उपरोक्त नंबर से उसके बारे में जानकारी लेने के साथ पुलिस की भी मदद उसकी वापसी के लिए ली जा सकती है।

Facebook Comments