उत्तर प्रदेश में बकरीद के मद्देनजर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मातहतों को निर्देशित किया है की

कोविड को देखते हुए पर्व से जुड़े किसी आयोजन में 50 से अधिक लोग एक स्थान पर एक समय में एकत्रित न हों, यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी गोवंश/ऊंट अथवा अन्य प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी न हो..

कुर्बानी का कार्य सार्वजनिक स्थान पर न किया जाए,इसके लिए चिन्हित स्थलों/निजी परिसरों का ही उपयोग हो,स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए,इन विषयों पर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया जाये-मुख्यमंत्री

बकरीद पर मस्जिदों अथवा एक स्थान पर 50 से अधिक लोग एक समय में एकत्रित न हों। गोवंश,ऊंट प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी न हो.. चिन्हित स्थलों, निजी परिसरों का ही कुर्बानी में उपयोग हो -CM

Facebook Comments